![]() |
डेंगू से बचाव के लिए 7 दिन से अधिक जमा न होने दें पानी: मलेरिया विभाग To prevent dengue, do not let water stagnate for more than 7 days: Malaria Department |
दमोह - जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि का मुख्य कारण मच्छरों की उत्पत्ति है। मलेरिया विभाग ने डेंगू के मच्छरों को रोकने के लिए लोगों को सलाह दी है कि वे अपने घरों में 7 दिन से अधिक पानी जमा न होने दें। साफ पानी में डेंगू का मच्छर पनपता है, इसलिए जल संचयन में सावधानी बरतना आवश्यक है।
हाल ही में डेंगू के मरीज पाए जाने के बाद मलेरिया विभाग ने दमोह शहर और जिले के विभिन्न ग्रामों में लार्वा सर्वे और छिड़काव कार्य शुरू किया है। लार्वा सर्वे विभिन्न स्थानों जैसे ग्राम घूघस, लुधनी, चौपरा खुर्द, और दमोह के कई वार्डों में किया गया है। इसके साथ ही, लोगों को मच्छरों को न पनपने देने और डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी देने के लिए पंपलेट और पोस्टर के माध्यम से अपील की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने लोगों से अपील की है कि वे पानी के बर्तनों को 7 दिन में खाली कर सुखाकर पुनः उपयोग करें और घरों में साफ-सफाई रखें।
जिला मलेरिया अधिकारी यामिनी सिलारपुरिया ने बताया कि संभावित डेंगू मरीज की सूचना मिलते ही टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाती है। मच्छरों की रोकथाम के लिए जिले के स्थाई और अस्थाई जल स्रोतों में लार्वाभक्षी गंम्बूसिया मछली का संचयन किया गया है। विभाग डेंगू की रोकथाम हेतु निरंतर प्रयास कर रहा है।