प्रा. शा. जंजालीपारा कौशलपुर में नेवता भोजन का आयोजन: कलेक्टर ने किया समर्थन Pvt. Sha. Nevta food organized in Janjalipara Kaushalpur: Collector supported

 

प्रा. शा. जंजालीपारा कौशलपुर में नेवता भोजन का आयोजन: कलेक्टर ने किया समर्थन Pvt. Sha. Nevta food organized in Janjalipara Kaushalpur: Collector supported


सूरजपुर - कलेक्टर श्री रोहित व्यास और जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में विकासखंड रामानुजनगर के प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला में नेवता भोजन का आयोजन किया गया। इसी क्रम में प्राथमिक शाला जंजालीपारा कौशलपुर में छात्रों के बीच नेवता भोजन का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामानुजनगर मनोज कुमार साहू ने ’’शिव शक्ति महिला स्व. सहायता समूह’’ की अध्यक्ष के बच्चे के जन्मदिन पर नेवता भोजन प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया और भोजन की गुणवत्ता की सराहना की। बच्चों को दाल, चावल, पूरी और सब्जी परोसी गई।

उन्होंने समाज के व्यापारियों, किसानों, समाजसेवियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने आस-पास के स्कूलों में बच्चों के लिए नेवता भोजन का आयोजन करें। यह पहल छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छात्रों को अतिरिक्त पोषण आहार उपलब्ध कराने और समुदाय के साथ शाला के आत्मीय संबंध बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।

इस कार्यक्रम में स्व. सहायता समूह की अध्यक्ष सरिता साहू, सचिव भाग्मनीया साहू, प्रधान पाठक बच्चा लाल चक्रधारी, शिक्षक शहीद अहमद, लीलावती कुर्रे, और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल श्रीवास भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post