![]() |
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक: बाल श्रम निवारण पर चर्चा District level task force meeting chaired by Collector: discussion on child labor prevention |
महासमुंद - कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया। बैठक में बाल श्रम (निषेध और नियमन) के अंतर्गत किए गए कार्यों की जानकारी ली गई।
कलेक्टर ने सभी सदस्यों और स्वयंसेवी संस्थाओं को निर्देशित किया कि वे समन्वय स्थापित कर प्रतिमाह बालक और कुमार श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) नियम 2017 की धारा 17 सी(2) के तहत संयुक्त निरीक्षण करें। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक माह से विद्यालय में अनुपस्थित बच्चों की जानकारी जिला नोडल अधिकारी श्रम विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। चिन्हांकित बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत औपचारिक प्राथमिक शिक्षा देने के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 4 के तहत उचित आयु वर्ग की औपचारिक शालाओं में प्रवेश दिया जाएगा।
कलेक्टर ने होटल, ढाबों और औद्योगिक संस्थानों में सतत निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स के नोडल अधिकारी श्री डी.एन. पात्र ने बैठक में बताया कि समिति के माध्यम से संयुक्त टीम द्वारा 1 से 30 जून 2024 तक 9 और 1 से 30 अगस्त 2024 तक 23 संस्थानों में निरीक्षण किया गया। इनमें से 26 संस्थानों को धारा 12 अंतर्गत उल्लंघन पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है।
बैठक में टास्क फोर्स के सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री समीर पाण्डेय, श्रम पदाधिकारी श्री डी.एन. पात्र और संचालक निदान सेवा परिषद श्री सुरेश शुक्ला सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।