धमतरी में मद्यपान निषेध सप्ताह: छात्र-छात्राओं ने निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं में दिखाई सक्रियता Prohibition week in Dhamtari: Students showed activeness in essay and painting competitions

धमतरी में मद्यपान निषेध सप्ताह: छात्र-छात्राओं ने निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं में दिखाई सक्रियता Prohibition week in Dhamtari: Students showed activeness in essay and painting competitions

 धमतरी   -  कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग और वक्ता मंच द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर 2 से 8 अक्टूबर तक मद्यपान निषेध सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए निबंध लेखन और ड्राईंग स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।

8 अक्टूबर को "नशामुक्ति हेतु योग उपागम" थीम पर रामसगरी गार्डन में विशेष योगाभ्यास का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ योग आयोग के प्रशिक्षकों ने आम नागरिकों को नशामुक्ति के लिए विशेष आसन और प्राणायाम कराया। इस दौरान नशामुक्त रहने के लिए सभी को संकल्प भी दिलाया गया।

समापन कार्यक्रम में भाषण स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें निबंध, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री अखिलेश तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजाराम 'रसिक' एवं वक्ता मंच के उपाध्यक्ष श्री दुष्यंत साहू ने किया।

प्रतियोगिताओं के विजेता:

  • निबंध स्पर्धा:

    • प्रथम: चिन्मय देवांगन (सेंट जेवियर्स)
    • द्वितीय: ईशा साहू (मॉडल इंग्लिश स्कूल)
    • तृतीय: डोनिशा साहू (आत्मानंद स्कूल)
  • चित्रकला स्पर्धा:

    • प्रथम: राजश्री निर्मलकर
    • द्वितीय: तेजस्वी मरकाम
    • तृतीय: अंकिता मरकाम
  • भाषण स्पर्धा:

    • प्रथम: जय प्रकाश साहू (शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रुद्री)
    • द्वितीय: युक्ति साहू
    • तृतीय: प्रेमलता साहू

इस आयोजन के अंतर्गत स्पर्धा से प्राप्त पोस्टरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जो उपस्थित जनसमुदाय के लिए आकर्षण का केंद्र बनी।

Post a Comment

Previous Post Next Post