सूरजपुर में प्रधानमंत्री आवास और स्वच्छता को लेकर आयोजित चौपाल, हितग्राहियों को दिए गए निर्देश Chaupal organized in Surajpur regarding Prime Minister's residence and cleanliness, instructions given to beneficiaries

सूरजपुर में प्रधानमंत्री आवास और स्वच्छता को लेकर आयोजित चौपाल, हितग्राहियों को दिए गए निर्देश Chaupal organized in Surajpur regarding Prime Minister's residence and cleanliness, instructions given to beneficiaries



 सूरजपुर, 10 अक्टूबर 2024 - मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू ने जनपद पंचायत ओड़गी के ग्राम पंचायत अवंतिकापुर और कुबेरपुर में चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने आवास हितग्राहियों को आवास योजनाओं को समय-सीमा में पूरा करने के लिए निर्देशित किया।

चौपाल में सीईओ ने कम समय में आवास पूरा करने वाले हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इसके अलावा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण, सूखा और गीला कचरा प्रबंधन, तथा प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

सीईओ ने उप जनपद कैंप बिहारपुर के पंचायत भवन में बिहारपुर सेक्टर के अंतर्गत आने वाले 25 ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायकों के साथ बैठक की। इस बैठक में आवास, सामुदायिक शौचालय, और एसएलआरएम शेड निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। सभी सचिवों को समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में जनपद पंचायत ओडगी के सीईओ, मनरेगा पीओ, पीएमएवाई, तकनीकी सहायक, एसबीएम क्लस्टर समन्वयक, आरईएस सब इंजीनियर, और मनरेगा तकनीकी सहायक उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्यों को तेजी से पूरा करना है, ताकि ग्रामीणों को बेहतर जीवन और स्वच्छता का वातावरण मिल सके| 

Post a Comment

Previous Post Next Post