सारंगढ़ बिलाईगढ़ में स्वास्थ्य जांच के लिए एमएमयू वाहन का संचालन, नागरिकों को मिलेगा लाभ Operation of MMU vehicle for health checkup in Sarangarh Bilaigarh, citizens will get benefit

सारंगढ़ बिलाईगढ़ में स्वास्थ्य जांच के लिए एमएमयू वाहन का संचालन, नागरिकों को मिलेगा लाभ Operation of MMU vehicle for health checkup in Sarangarh Bilaigarh, citizens will get benefit



सारंगढ़ बिलाईगढ़ - जिले के नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने "डॉक्टर आपके द्वार (डॉक्टर्स फॉर यू)" कार्यक्रम के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वाहन से स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया है।

जिले के स्वास्थ्य कार्यालय ने एक कार्य योजना (एमएमयू रूट मैप) तैयार की है, जिसके अनुसार 15 अक्टूबर 2024 को बरमकेला ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बनवासपाली, झाल, डोंगरीपाली, और बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम कोदोपाली, खुरदरहा, पिरदा, भटगांव, शीतलपुर, मुच्छमल्दा, सेन्दुरस, गोपालपुर तथा सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम दमदरहा, सरायपाली, टमटोरा और कनकबीरा में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

प्रत्येक एमएमयू वाहन में चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, फार्मासिस्ट, और लैब टेक्नीशियन उपलब्ध रहेंगे। ये वाहन सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस होंगे, जिसमें लैब टेस्ट और उपचार की व्यवस्था शामिल होगी।

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपनी स्वास्थ्य जांच कराएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post