कलेक्टर देवेश ध्रुव ने बस्तर ओलंपिक की तैयारियों को लेकर दिए महत्वपूर्ण निर्देश Collector Devesh Dhruv gave important instructions regarding preparations for Bastar Olympics |
सुकमा - कलेक्टर श्री देवेश ध्रुव के निर्देशन में बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन जिले में "खेलेगा सुकमा, तो बढ़ेगा सुकमा" थीम पर किया जा रहा है। यह अभियान बस्तर क्षेत्र के युवाओं को रचनात्मकता और खेल प्रतिभा के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
प्रशासन इस आयोजन के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहा है, जिसमें सोशल मीडिया, पोस्टर, और ऑडियो-वीडियो जैसे विभिन्न माध्यमों के जरिए खेलों के पंजीकरण के लिए व्यापक प्रचार किया जा रहा है। स्थानीय खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के बीच इस प्रतियोगिता को लेकर उत्साह बढ़ रहा है।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने प्रतियोगिता की जानकारी पहुंचाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और प्रचार वाहन लगाने के निर्देश दिए हैं। जिले के स्कूलों, कॉलेजों, और ग्राम पंचायतों में बस्तर ओलंपिक की महत्ता पर जोर दिया जा रहा है। व्यक्तिगत और सामूहिक खेलों जैसे खो-खो, कबड्डी, तीरंदाजी, और एथलेटिक्स में पंजीकरण किया जा रहा है।
इस आयोजन में सभी उम्र के खिलाड़ियों के लिए दो वर्गों में प्रतिस्पर्धा की व्यवस्था की गई है, जिससे स्थानीय युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अनोखा मंच मिलेगा। प्रशासन खेल के मैदानों की तैयारी का कार्य तेजी से कर रहा है।
खेल अधिकारी श्री विरुपाक्ष पौराणिक ने बताया कि बस्तर ओलंपिक खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का एक अवसर है, साथ ही यह क्षेत्रीय संस्कृति और परंपराओं को सहेजने का भी प्रयास है। इससे युवाओं में अनुशासन, टीम वर्क और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि बस्तर ओलंपिक में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और जिलेवासी अपना पंजीकरण जनपद पंचायत, बीईओ कार्यालय, नगरीय निकाय, और जिला खेल अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 है, और यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है।