छतरपुर - कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिले में खाद वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अधिकारियों को लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में लवकुशनगर एसडीएम राकेश शुक्ला ने कृषि उपज मंडी स्थित खाद गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाद भंडारण की स्थिति और कृषकों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जांच की।
एसडीएम शुक्ला ने गोदाम में छायादार बैठने की व्यवस्था, पेयजल सुविधाओं सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर पाया गया कि गोदाम में शांतिपूर्वक ढंग से उर्वरक का वितरण हो रहा था। खाद वितरण प्रक्रिया को और सुचारू बनाने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया है, जिससे किसानों को आसानी से खाद मिल रहा है।
इसके अलावा माइक सिस्टम के जरिए क्रम अनुसार किसानों के नामों की घोषणा की जा रही है, ताकि सभी को उचित समय पर खाद मिल सके। इसी दौरान एसडीएम छतरपुर अखिल राठौर ने छतरपुर गोदाम डबल लॉक का निरीक्षण किया और स्टॉक की जांच की। निरीक्षण के समय तहसीलदार संदीप तिवारी भी उपस्थित थे।
इसके साथ ही बकस्वाहा तहसीलदार ने बाजना के खाद वितरण केंद्र सेवाहकारी समिति का निरीक्षण किया, जहां किसानों को खाद वितरण में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही थी।
कलेक्टर पार्थ जैसवाल के इन प्रयासों से जिले में किसानों को खाद प्राप्त करने में काफी सुविधा हो रही है, और टोकन सिस्टम के कारण यह प्रक्रिया और भी अधिक व्यवस्थित हो गई है।