कलेक्टर का आंगनबाड़ी केन्द्र देवरी क्र.-3 का आकस्मिक निरीक्षण, राशन स्टॉक रजिस्टर में अनियमितता पर जताई नाराजगी Collector's surprise inspection of Anganwadi center Deori No.-3, expressed displeasure over irregularities in ration stock register.


कलेक्टर का आंगनबाड़ी केन्द्र देवरी क्र.-3 का आकस्मिक निरीक्षण, राशन स्टॉक रजिस्टर में अनियमितता पर जताई नाराजगी Collector's surprise inspection of Anganwadi center Deori No.-3, expressed displeasure over irregularities in ration stock register.



अनुपपुर-कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत देवरी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-3 का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र के संचालन और बच्चों को वितरित किए जा रहे पोषण आहार की जानकारी ली।

कलेक्टर ने राशन स्टॉक रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि राशन स्टॉक का विधिवत संधारण नहीं किया गया है, जिससे नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post