गांधी जयंती पर 'मैत्री' व्हाट्सएप हेल्पलाइन का शुभारंभ, महिलाओं की सुरक्षा के लिए नया कदम 'Maitri' WhatsApp helpline launched on Gandhi Jayanti, new step for women's safety

गांधी जयंती पर 'मैत्री' व्हाट्सएप हेल्पलाइन का शुभारंभ, महिलाओं की सुरक्षा के लिए नया कदम 'Maitri' WhatsApp helpline launched on Gandhi Jayanti, new step for women's safety


 कोरबा - गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में छत्तीसगढ़ के वाणिज्य और उद्योग श्रम मंत्री माननीय लखन लाल देवांगन की गरिमामय उपस्थिति में 'मैत्री' नामक व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ किया गया। यह हेल्पलाइन विशेष रूप से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए शुरू की गई है, जिससे वे बिना थाने गए अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगी।

समारोह की शुरुआत महात्मा गांधी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुई। पुलिस अधीक्षक ने 'सजग कोरबा' अभियान के तहत इस पहल की जानकारी देते हुए बताया कि व्हाट्सएप हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निवारण 96 घंटे के भीतर किया जाएगा।

मंत्री लखन लाल देवांगन, कलेक्टर अजीत बसंत, पुलिस अधीक्षक और पार्षद नरेंद्र देवांगन ने संयुक्त रूप से हेल्पलाइन नंबर 9479282100 जारी किया। इस पहल को महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।

मंत्री महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा, "यह हेल्पलाइन महिलाओं को अपनी बात रखने में अधिक स्वतंत्रता प्रदान करेगी, और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित होगा।" इस अवसर पर एडीएम दिनेश नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा सहित अन्य प्रमुख अधिकारी और मीडिया कर्मी भी मौजूद थे।

यह पहल महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से की गई है, जिसमें पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post