दंतेश्वरी मंदिर में महाअष्टमी पर आहुतियों का आयोजन, नवरात्रि उत्सव की धूम Oblations organized on Maha Ashtami in Danteshwari temple, Navratri festival celebrated |
दंतेवाड़ा - शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर गुरुवार को दंतेश्वरी मंदिर में भव्य महा अष्टमी का हवन सम्पन्न हुआ, जिसमें नगर और आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति डालने के लिए मंदिर पहुंचकर अपनी श्रद्धा अर्पित की।
हवन की शुरुआत सुबह से हुई और श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ अष्टमी के इस विशेष आयोजन में भाग लिया। दोपहर 3 बजे पूर्णाहुति डाली गई, जिसमें लोगों ने अपनी मनोकामनाओं के लिए आहुतियां प्रदान कीं।
अष्टमी के हवन के बाद शुक्रवार को नवकन्या भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद ज्योति कलश का विसर्जन डंकनी नदी में किया जाएगा। इसके बाद माता दंतेश्वरी की डोली बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए प्रस्थान करेगी। इस आयोजन की तैयारी टेंपल कमेटी और जिला प्रशासन द्वारा पूरी की गई है।
हवन के साथ ही पदयात्रियों का दंतेवाड़ा पहुंचने का क्रम भी समाप्त हो गया है, हालांकि दूर-दराज और निकटवर्ती राज्यों से श्रद्धालुओं का दंतेश्वरी मंदिर आने का सिलसिला जारी है। श्रद्धालुओं की इस भीड़ ने इस पावन पर्व को और भी खास बना दिया है।
Tags
dantewada