मां दुर्गा का हवन भितरी मुटमुरू पंचायत भवन में हुआ सम्पन्न, ग्रामवासियों ने लिया भाग Havan of Maa Durga was completed in Bhitari Mutmuru Panchayat Bhavan, villagers participated


मां दुर्गा का हवन भितरी मुटमुरू पंचायत भवन में हुआ सम्पन्न, ग्रामवासियों ने लिया भाग Havan of Maa Durga was completed in Bhitari Mutmuru Panchayat Bhavan, villagers participated



पन्ना  - पंचायत भवन भितरी मुटमुरू में मां दुर्गा जी का हवन सम्पन्न हुआ, जिसमें स्थानीय ग्रामवासियों ने बड़े श्रद्धा भाव के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में सरपंच रामकुवंर अशोक यादव, सचिव लक्ष्मण प्रसाद पाण्डेय, सरदार सिंह, जमुना सिंह, नत्थू सिंह, बबलू सिंह, लखन यादव, सोने सिंह यादव एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हवन समारोह का आयोजन ग्रामवासियों की भक्ति और एकता को दर्शाने के लिए किया गया था। कार्यक्रम में मां दुर्गा से क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की गई। हवन में आहुति देने के साथ ही सभी ने एक-दूसरे के साथ प्रसाद का वितरण भी किया।

ग्रामवासियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की थी, जिसमें सभी ने मिलकर सहयोग किया। इस हवन के माध्यम से समुदाय ने एकजुटता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

आगामी दिनों में क्षेत्र में अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की योजना भी बनाई जा रही है, जिससे समाज में भक्ति और संस्कारों को बढ़ावा दिया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post