![]() |
विधायक एवं अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, शहीद परिवारों का किया गया सम्मान MLAs and officials paid tribute to the martyrs, martyr families were honored |
बलरामपुर - प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बलरामपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय गणतंत्र में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रातः 9 बजे आयोजित इस समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल ने 1 सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए जवानों के नामों का वाचन कर सम्मान सूची को स्मारक कोष में रखा। रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन की अगुवाई में जवानों की टुकड़ी ने शहीदों को सलामी दी।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रतापपुर विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का, और अन्य गणमान्य अतिथियों ने शहीद परिवारों के प्रति संवेदनशीलता दिखाई और उन्हें साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों के कुशलक्षेम की कामना की और समस्याओं के निराकरण हेतु सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के शस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें 100 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, और गोला फेंक जैसी स्पर्धाएं शामिल थीं। इन प्रतियोगिताओं में बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा, 12वीं बटालियन रामानुजगंज और जिला पुलिस के बीच सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें जिला पुलिस बल की टीम विजेता रही।
खेल-कूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस आयोजन ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ युवाओं के बीच खेलकूद को बढ़ावा देने का कार्य किया।