विधायक राजेश अग्रवाल ने जोगीबांध में नवरात्रि की कलश यात्रा में की सहभागिता, भक्तों को दी शुभकामनाएं MLA Rajesh Aggarwal participated in the Kalash Yatra of Navratri in Jogibandh, gave best wishes to the devotees.


विधायक राजेश अग्रवाल ने जोगीबांध में नवरात्रि की कलश यात्रा में की सहभागिता, भक्तों को दी शुभकामनाएं MLA Rajesh Aggarwal participated in the Kalash Yatra of Navratri in Jogibandh, gave best wishes to the devotees.



 सारंगढ़– शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम जोगीबांध में आयोजित भव्य कलश यात्रा में माननीय विधायक श्री राजेश अग्रवाल जी ने सहभागिता की। माता रानी के प्रथम दिन की इस शुभ यात्रा में विधायक श्री अग्रवाल ने ग्रामवासियों और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर देवी माँ की आराधना की और सभी को नवरात्रि की मंगलमय शुभकामनाएँ दी।

कलश यात्रा में शामिल होकर उन्होंने माता रानी के जयकारे लगाए और भक्तों के साथ आध्यात्मिक उत्साह का अनुभव साझा किया। कलश यात्रा का शुभारंभ पारंपरिक विधि-विधान के साथ किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा में भक्तों ने पूरे जोश और भक्ति भाव से देवी माँ की स्तुति की।

इस अवसर पर विधायक श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, "नवरात्रि शक्ति की उपासना का पर्व है, यह आत्मबल, श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। मैं माता रानी से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। इस पावन समय में हमें एकजुट होकर समाज की सेवा और विकास के लिए प्रेरित होना चाहिए।"

ग्रामीणों ने विधायक जी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके साथ माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की। नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और भक्ति का माहौल बना हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post