![]() |
अम्बिकापुर में आवास मित्रों के चयन की प्रक्रिया शुरू, पात्रता सूची जारी Process of selection of Awas Mitras started in Ambikapur, eligibility list released |
अम्बिकापुर, 18 अक्टूबर 2024: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास मित्र के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। इस योजना के तहत आवास मित्र के लिए कुल 171 समर्पित मानव संसाधनों की आवश्यकता है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- आवेदन आमंत्रण: 20 सितंबर 2024 तक रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट से आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
- दावा आपत्ति की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2024
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों का निर्धारण किया गया है। जनपद पंचायत के अनुसार पात्रता के अनुसार अंकों का निर्धारण किया गया है और अंतरिम वरियता सूची तैयार की गई है।
यदि किसी अभ्यर्थी को सूची में आपत्ति है, तो वे 25 अक्टूबर तक अपने सुसंगत अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त दावा आपत्तियों पर विचार करके ही मान्यता प्रदान की जाएगी।
यह प्रक्रिया आवास मित्र के चयन में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी और पात्र व्यक्तियों को इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ मिल सकेगा।