![]() |
महासमुंद: एसडीएम ने आदिवासी बालक छात्रावास खट्टी और परसदा का निरीक्षण कर दी सुधार के निर्देश Mahasamund: SDM inspected tribal boys hostel Khatti and Parsada and gave instructions for improvement. |
महासमुंद - अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महासमुंद, श्री हरिशंकर पैकरा ने महासमुंद विकासखंड में संचालित प्री मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास खट्टी और आदिवासी बालक आश्रम परसदा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान अधीक्षक मोहनीश दीवान और पुष्कर चंद्राकर अपने कर्मचारियों सहित उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने छात्रावासों के शयन कक्ष, शौचालय, स्नानागार, और किचन की साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों और कर्मचारियों से छात्रावास की रखरखाव व्यवस्था पर चर्चा की। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारी मिली कि यह नियमित रूप से प्रतिमाह किया जाता है।
एसडीएम पैकरा ने बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई पर भी चर्चा की। उन्होंने बच्चों से हिंदी, अंग्रेजी की किताबें पढ़ने के लिए कहा और गणित के पहाड़े व आकृतियों के बारे में सवाल पूछे। बच्चों के उत्तर से संतुष्ट होकर उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के स्तर पर खुशी जाहिर की।
आदिवासी बालक आश्रम परसदा में निरीक्षण के दौरान भोजन का समय होने पर, एसडीएम ने भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए बच्चों के साथ भोजन किया। उन्होंने बच्चों से उनके नाश्ते और खाने के बारे में जानकारी ली, जिसमें बच्चों ने बताया कि उन्हें पर्याप्त और पौष्टिक भोजन मिल रहा है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने दोनों छात्रावासों में आंशिक मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए और बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने अधीक्षकों से अनुरोध किया कि छात्रावास परिसर में मिट्टी और रेत के कारण बच्चों के खेलने की व्यवस्था न होने पर पेवर ब्लॉक लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। इस संबंध में सहायक आयुक्त को निर्देश देने का भी आश्वासन दिया।