रायगढ़ - कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों का वित्तीय समावेशन एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत खाता खोलने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री एल.आर. कच्छप ने जानकारी दी कि इस शिविर में महतारी वंदन योजना के तहत जिले के 540 हितग्राहियों का खाता खोला गया और उनके खातों को आधार से लिंक किया गया। इसके अलावा, सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बालिकाओं के खाते भी खोले गए।
शिविर में महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। परियोजना खरसिया में आयोजित शिविर में उन लाभार्थियों को बुलाया गया, जिन्हें महतारी वंदन योजना की किश्त प्राप्त नहीं हुई थी, और उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।
सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं: सुकन्या समृद्धि योजना में 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं का खाता खोला जा सकता है। इस योजना में सर्वाधिक ब्याज दर 8.2 प्रतिशत है, और खाता न्यूनतम 250 रुपए से खोला जा सकता है। एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1000 व अधिकतम डेढ़ लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अधिक से अधिक बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से संपर्क करें और डाक विभाग एवं बैंकों के साथ समन्वय कर खाता खोलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
यह शिविर न केवल महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने में भी सहायक है।