महासमुंद: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती माताओं को मिली वित्तीय सहायता Mahasamund: Pregnant mothers received financial assistance under Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana.

महासमुंद: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती माताओं को मिली वित्तीय सहायता Mahasamund: Pregnant mothers received financial assistance under Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana.



 महासमुंद  – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ने जिले की गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को आर्थिक और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। इस योजना के तहत अब तक कुल 11,557 माताओं को 4 करोड़ 11 लाख 88 हजार रुपए की सहायता मिल चुकी है।

कलेक्टर श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में एक विशेष अभियान चलाकर पात्र महिलाओं का पंजीकरण किया गया है। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू के अनुसार, पहले प्रसव के लिए 8,534 माताओं में से 7,050 को और द्वितीय प्रसव के लिए 3,180 माताओं में से 2,756 माताओं को लाभान्वित किया गया है।

ग्राम "राजा डेरा" की निवासी रोशनी यादव ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नूरा ठाकुर के सहयोग से उसने अपनी गर्भावस्था के दौरान सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कीं। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत उसे पहले तीन हजार रुपए और फिर दूसरे किस्त के रूप में दो हजार रुपए मिले, जिससे उसने पौष्टिक भोजन तैयार किया।

रोशनी ने कहा, "इस योजना की सहायता से मैं स्वस्थ रही और मैंने नॉर्मल डिलीवरी के माध्यम से 3 किलो 700 ग्राम के स्वस्थ बच्चे कान्हा को जन्म दिया।" उसकी यह सफलता योजना की प्रभावशीलता और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता का एक उदाहरण है।

इस योजना से लाभान्वित माताएं अपने स्वास्थ्य और पोषण का विशेष ध्यान रखकर स्वस्थ बच्चे जन्म दे रही हैं, जो सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ने माताओं और बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे पूरे जिले में स्वास्थ्य की दिशा में बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post