सुकमा – प्रधानमंत्री पोषण निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्कूलों में आज न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को गर्म और पौष्टिक भोजन परोसा गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में समानता की भावना को विकसित करना और समुदाय के साथ जुड़ाव को बढ़ावा देना है।
संकुल केंद्र कोंटा के अंतर्गत प्राथमिक शाला बोजराजगुडा में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री मुर्रम राजू ने अपने पुत्र मुर्रम महेश के जन्मदिन के अवसर पर स्कूली बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से भोजन का आनंद लिया।
वहीं, प्राथमिक शाला संथालपारा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सुखराम देवांगन ने स्वयं विद्यार्थियों को न्योता भोजन परोसा। उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया, जिससे उनके बीच विशेष उत्साह देखने को मिला।
विकासखंड सुकमा के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कोतरा में भी न्योता भोज का आयोजन किया गया, जहां न केवल स्कूली बच्चे बल्कि ग्रामीण समुदाय के लोग भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने और सभी ने मिलकर भोजन किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मण्डावी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि न्योता भोज का मुख्य उद्देश्य समुदाय में अपनेपन की भावना का विकास करना, बच्चों में पोषक भोजन के महत्व को समझाना और सभी वर्गों के बच्चों में समानता की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से स्वैच्छिक कार्यक्रम है, जिसमें समुदाय के लोग या सामाजिक संगठन स्कूली बच्चों के लिए भोजन या खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं।