कोरिया पुलिस ने नवरात्रि और दशहरा उत्सव को सौहार्दपूर्ण मनाने की दिशा में की बैठक Korea Police held a meeting to celebrate Navratri and Dussehra festival harmoniously.

कोरिया पुलिस ने नवरात्रि और दशहरा उत्सव को सौहार्दपूर्ण मनाने की दिशा में की बैठक Korea Police held a meeting to celebrate Navratri and Dussehra festival harmoniously.


 कोरिया - 02 अक्टूबर 2024: नवरात्रि और दशहरा उत्सव के पर्व को लेकर कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने जिलेभर के सभी थानों में आयोजक समितियों की बैठक करने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के मार्गदर्शन में आयोजित इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य आगामी उत्सवों को सुरक्षित और शांति पूर्वक मनाने की तैयारियों की समीक्षा करना था।

बैठकों में सभी थाना के जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों, आयोजक समिति और समाज के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नवरात्रि और दशहरा उत्सव को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए। उन्होंने वैधानिक कार्यवाही के अंतर्गत बताया कि नवरात्रि के दौरान Vehicle Mounted DJ पर रोक लगाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

बैठकों में विशेष ध्यान दिया गया कि धार्मिक स्थलों पर दुपहिया वाहन में तीन सवारी नहीं बैठानी चाहिए और तेज चलाने वाले बाइकर्स पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, धार्मिक जुलूस या रैलियों के लिए संबंधित अधिकारियों से अनुमति लेना अनिवार्य होगा और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निर्धारित डेसिबल स्तर पर किया जाएगा। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों के प्रयोग से भी बचने का आग्रह किया गया।

बैठकों में यह निर्देश भी दिया गया कि सड़कों पर पंडाल न लगाए जाएं, ताकि यातायात में कोई बाधा न उत्पन्न हो। विसर्जन के दौरान बच्चों को पानी के पास न ले जाने का भी ध्यान रखा जाएगा। सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करने और एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने की अपील भी की गई।

बैठक में शामिल अधिकारियों में एसडीओपी, एसडीएम, थाना प्रभारी, तहसीलदार और अन्य शामिल थे, जिन्होंने नवरात्रि और दशहरा उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post