नाबालिक बालिका के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल jail Aajtak24 News


नाबालिक बालिका के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल jail Aajtak24 News

दंतेवाड़ा - दिनांक 23.10.2024 को आरोपी रामू नाग ऊर्फ कान्चा पिता मोहन नाग उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 09 लेबरहाटमेंट पुराना मार्केट बचेली के द्वारा नाबालिक बालिका के साथ छेड़खानी किया है प्रार्थिया द्वारा दिनांक 27.10.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर  अपराध क्र.50/2024 धारा 127(2),76 बीएनएस , धारा 8 पाक्सो एक्ट तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को घटना की जानकारी दी गई। जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव राय जिला दंतेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) स्मृतिक राजनाला, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन दंतेवाड़ा तथा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कपिल चंद्रा, किरन्दुल के मागदर्शन में महिला एवं बच्चो संबधित अपराधों की रोकथाम एवं मामले की गंभीरता हो देखते हुये आरोपी को तत्काल गिरफतार करने दिशा-निर्देश प्राप्त होने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को 12 घण्टे के अंदर गिर कर माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर आरोपी को जिला जेल दंतेवाड़ा दाखिल की गई है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में सउनि. ज्योति बंजारे, प्रहलाद निर्मल, महिला प्रधान आरक्षक संतोषी ध्रुव, आरक्षक हीरा कुमार रात्रे, मनोज साहू की सराहनीय भूमिका रही। 



Post a Comment

Previous Post Next Post