सरिया पुलिस ने 12 जुऑडियो को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News


सरिया पुलिस ने 12 जुऑडियो  को किया गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

सारंगढ़-बिलाईगढ़ - मामले का संक्षिप्त विवरण:- जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ (श्री पुष्कर शर्मा) के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुजाः स‌ट्टा शराब अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान् अति पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़- बिलाईगढ़ (श्री कमलेश्वर प्रसाद चंदेल) एवं श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ (श्री अविनाश मिश्रा) के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 28.10.2024 को मुखबीर की सुचना ग्राम खेरगढ़ी पास खुले स्थान में ताश पत्ती से रूपपों का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेलने पर कुल 12 आरोपियों के फड़ में रेड कर आरोपियों के पास व फड़ से कल 452360 ₹ जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 3 जुआ प्रतिषेध अधिनियमके तहत कार्यवाही किया गया है।  गिरफ्तार आरोपी में सुनील सेठ पिता राधेश्याम ' जगत राम पिता खेमसागर ' मधु पटेल पिता हेमानंद ' भोगीलाल पिता बालकराम, शिशुपाल पिता दीनानाथ, सेवक पिता भोला प्रसाद, मनोज पिता लखन साहू, अनिल  पिता फकीर प्रधान, सत्यवान पिता गौतम, राजेंद्र पिता गोपीनाथ, चूलमानी पिता मदन, नरेश पिता बाबूलाल उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिव कुमार धारी, स०उ०नि० कलीराम कुर्रे, प्र०आर० सुरेंद्र सिदार  आरक्षक राजकुमार साव, आरक्षक दिलीप शाह, प्यारे साहू खेमलाल आरक्षक खेमलाल चौहान  विशेष योगदान रहा। 



Post a Comment

Previous Post Next Post