सूरजपुर पुलिस में पदोन्नति का उत्सव: 14 प्रधान आरक्षक बने एएसआई Celebration of promotion in Surajpur Police: 14 head constables became ASI |
सूरजपुर – सूरजपुर जिले में कार्यरत 14 प्रधान आरक्षकों को पदोन्नति दी गई, जिनमें सभी ने अब सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) के रूप में नए कंधों पर स्टार लगाकर अपनी जिम्मेदारियां संभाली हैं। यह सम्मान डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर श्री एम.आर. आहिरे (भापुसे) द्वारा प्रदान किया गया।
पदोन्नति प्राप्त करने वालों में अमरेश सिंह, विवेकानंद सिंह, आलोक सोनी, विशाल मिश्रा, कुसुमकांता लकड़ा, संजय कुमार सिंह, अविनाश सिंह, अदीप प्रताप सिंह, अशोक साहू, इन्द्रजीत सिंह, रविनंद सिंह, पूरनचंद राजवाड़े, लखेश साहू, और ऐसन पाल शामिल हैं।
इस अवसर पर, डीआईजी आहिरे ने सभी पदोन्नत आरक्षकों को जनता के हित में कार्य करने और फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में सक्रिय रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "आपके द्वारा निभाए गए दायित्वों का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी से होना चाहिए।"
डीआईजी ने पदोन्नत अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। इस समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस. पैंकरा, और अन्य पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
यह पदोन्नति सूरजपुर जिले में पुलिस विभाग के विकास और सेवा में सुधार के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम है।