ग्राम लामन-गदाम, ढूट्टापिपली एवं उमकी में जल जीवन मिशन के तहत नल-जल प्रणाली का शुभारंभ Inauguration of tap water system under Jal Jeevan Mission in villages Laman-Gadam, Dhuttapipli and Umki.

ग्राम लामन-गदाम, ढूट्टापिपली एवं उमकी में जल जीवन मिशन के तहत नल-जल प्रणाली का शुभारंभ Inauguration of tap water system under Jal Jeevan Mission in villages Laman-Gadam, Dhuttapipli and Umki.

 उत्तर बस्तर कांकेर -  जल जीवन मिशन के अंतर्गत अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम लामन-गदाम, ढूट्टापिपली एवं उमकी के सभी घरों में नल-जल प्रदाय की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके साथ ही, नल-जल संचालन एवं रखरखाव के लिए पंचायत को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

आज ग्राम लामन-गदाम, ढूट्टापिपली एवं उमकी के प्राइमरी स्कूल एवं सामुदायिक भवन में एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम के सरपंच, सचिव, ग्राम स्तरीय समिति के सदस्य, और ग्रामीण नागरिक शामिल हुए। जिला समन्वयक ने जल जीवन मिशन योजना के सुचारू संचालन के लिए ग्रामवासियों की सहमति से जल कर तय किया।

ग्राम सभा में सभी समिति सदस्यों को योजना के संचालन और रखरखाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। इसके अलावा, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के तहत सीमित मात्रा में पानी के उपयोग, जल बचाव, किचन, और गार्डन जैसे विषयों पर चर्चा की गई, जिससे ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम में विभागीय कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे, जो इस महत्वपूर्ण पहल के प्रति उत्साहित दिखे।

Post a Comment

Previous Post Next Post