राजनांदगांव – दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शहर में पार्किंग व्यवस्था और यातायात को सुचारू बनाने के लिए कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में ठेले वालों, फुटकर व्यापारियों, ई-रिक्शा चालकों और चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि, "हमारा शहर है और इसकी व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।" उन्होंने ठेला लगाने के लिए निर्धारित स्थानों की व्यवस्था की बात की और बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था फ्लाई ओवर के नीचे की जाएगी। दीपावली के अवसर पर सभी ठेला वाले निर्धारित स्थानों पर अपनी दुकानें लगाएंगे।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि, "मार्केट में सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक चार पहिया वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।" इसके साथ ही, जो वाहन सफेद पट्टी को पार करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अव्यवस्था से ग्राहकों को समस्या होगी, इसलिए आवश्यक है कि सभी नियमों का पालन किया जाए। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि, "भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वालिंटियर की ड्यूटी लगाएं ताकि व्यवस्थाएं सुचारू बनी रहें।"
नगर निगम आयुक्त ने दुकानदारों से अनुरोध किया कि वे अपने व्यवसाय के लिए निर्धारित स्थान का अनुशासन बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचें। सभी ठेले, पसरा और फुटकर व्यापारियों के लिए नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
इस बैठक में सभी उपस्थित लोगों ने अपने विचार साझा किए और शहर में अव्यवस्था को रोकने के लिए सामूहिक प्रयास करने का आश्वासन दिया। दीपावली पर्व के मद्देनजर निर्धारित किए गए ये दिशा-निर्देश आने वाले दिनों में शहर की यातायात और पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।