कलेक्टर ने कौशल विकास कार्यक्रम में युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी Collector advised youth to get training in skill development program

 

कलेक्टर ने कौशल विकास कार्यक्रम में युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी Collector advised youth to get training in skill development program


मुंगेली -  कौशल विकास पखवाड़ा के तहत पथरिया विकासखंड के ग्राम धरदई में आयोजित शिविर में कलेक्टर श्री राहुल देव ने कहा कि हुनर युवाओं को नई पहचान दिला सकता है। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए, जहां लोगों को कौशल विकास और रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और कौशल विकास कार्यक्रम के तहत मुफ्त प्रशिक्षण लेने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टैक्सी ड्राइवर जैसे कई व्यवसायों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने भी साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं को सायबर सुरक्षा के प्रति सजग रहने और अनजान लोगों से निजी जानकारी साझा न करने की सलाह दी।

शिविर में 318 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया और 277 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर और एसपी ने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर बीपी जांच भी कराई, जिसमें दोनों का बीपी सामान्य पाया गया।

कलेक्टर और एसपी ने 'हुनर से शिखर की ओर' थीम पर बने सेल्फी जोन में फोटो खिंचवाई।

आगामी 23 अक्टूबर को लोरमी विकासखंड के ग्राम चंदली में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर एवं कौशल पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post