बीजापुर में राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित Tribute paid to martyrs on National Police Memorial Day in Bijapur |
बीजापुर – "राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस" के अवसर पर 85 बटालियन नयापारा बीजापुर में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस समारोह में कमांन्डेन्ट श्री सुनील कुमार राही, द्वितीय कमान अधिकारी श्री बृजेश कुमार सिंह, और बल के अन्य कार्मिक शामिल हुए।
यह दिन 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन की एक कम्पनी के 21 जवानों द्वारा चीनी सेना के एक बड़े हमले को विफल करने के साथ जुड़ा हुआ है। इस संघर्ष में 10 शूरवीर जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी, जो सीआरपीएफ बल के लिए एक गौरव का पल है।
इस मौके पर महानिदेशालय से हर राज्य के पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र बलों के शहीद हुए जवानों की सूची को स्मरण किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखा।
इस श्रद्धांजलि समारोह में द्वितीय कमान अधिकारी श्री बृजेश कुमार सिंह, डॉ. ज्योति प्रकाश शर्मा, डॉ. श्वाती जयसवाल, अधिनस्थ अधिकारीगण, और बहादुर जवान उपस्थित थे।