कोरबा - कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने स्कूल शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए पोड़ी-उपरोड़ा और कोरबा के शहरी स्कूलों में नाश्ते के वितरण की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में नाश्ते के मेन्यू को दीवार पर लिखवाने और दीपावली अवकाश के बाद नाश्ता वितरण शुरू करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिले के कटघोरा, पाली, करतला और कोरबा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में नाश्ता वितरण प्रारंभ किया जाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि अवकाश पर जाने वाले शिक्षकों की जगह अन्य शिक्षकों की व्यवस्था की जाए ताकि विद्यार्थियों का अध्यापन प्रभावित न हो।
बैठक में, कलेक्टर ने सभी विद्यालयों में न्यूज पेपर डेस्क लगाने और विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने राज्य स्तरीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित करने के निर्देश भी दिए।