![]() |
सुकमा के बड़ेकेडवाल में स्वास्थ्य शिविर, ग्रामीणों का उपचार और जागरूकता अभियान जारी Health camp, treatment of villagers and awareness campaign continues in Badekedwal of Sukma. |
सुकमा - कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में सुकमा जिले के बड़ेकेडवाल गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्य टीम द्वारा शिविर के साथ ही स्वच्छता और स्वच्छ पेयजल के उपयोग के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
19 अक्टूबर को बड़ेकेडवाल में उल्टी-दस्त संक्रमण की सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोलापल्ली से तत्काल स्वास्थ्य टीम भेजी गई। टीम ने ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार किया और स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है।
सीएमएचओ डॉ. कपिल कश्यप ने बताया कि शिविर में उल्टी-दस्त के 07, बुखार के 18 मरीज, जिनमें मलेरिया पीएफ के 04 और पीव्ही का 01 केस शामिल है, टीबी के संभावित 10, खुजली के 04, और कुपोषित बच्चों के 03 मामलों का उपचार किया गया। इसके अलावा, 06 गर्भवती महिलाएं, 02 धात्री महिलाएं (पीएनसी), और 06 विकलांगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिससे कुल 56 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया। सभी को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया।
टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी का स्वास्थ्य खराब हो तो सिरहा या बड्डे-गुनिया से इलाज न कराएं, बल्कि अस्पताल में उचित उपचार प्राप्त करें। इस दौरान टीम ने गांव के सरपंच, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से भी चर्चा की।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले कूरमी त्योहार के दौरान पूरे गांव ने एक साथ भोजन किया था, जिसमें स्थानीय पेय पदार्थ लांदा, मुर्गा और सुअर का मांस बनाया गया था। इसके बाद कुछ लोगों को उल्टी-दस्त की समस्या हुई। श्रीमती महकम राजे पति गंगा को गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है और स्थिति नियंत्रण में है।
स्वास्थ्य टीम गांव में लगातार स्थिति पर नजर रख रही है और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक कर रही है।