कलेक्टर अवनीश शरण ने नागरिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने का किया निर्देश Collector Avnish Sharan directed to ensure quality health services for citizens

कलेक्टर अवनीश शरण ने नागरिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने का किया निर्देश Collector Avnish Sharan directed to ensure quality health services for citizens

  

 बिलासपुर - कलेक्टर  अवनीश शरण ने  स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की और नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों का 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य है, और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्टर ने सीएचसी रतनपुर और तखतपुर में 20 नवंबर तक सोनोग्राफी सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीणों को अपने क्षेत्र में ही यह सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि पोषण पुनर्वास केन्द्र में सभी बेड भरे रहें और बच्चों की सूची पहले से तैयार की जाए।

बैठक में कलेक्टर ने प्रसव की संख्या बढ़ाने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने मातृ और शिशु मृत्यु दर की उचित निगरानी करने और कुपोषण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।

कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए रिक्त पदों को भरने और प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने पोषण ट्रैकर मानिटरिंग ऐप के माध्यम से कुपोषण से प्रभावित बच्चों की सतत निगरानी के निर्देश दिए।

बैठक में नगर निगम कमिश्नर, जिला पंचायत सीईओ, प्रभारी सीएमएचओ, सिविल सर्जन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post