नकुलनार में माँ दुर्गा को विदाई, धूमधाम से निकली शोभायात्रा Farewell to Maa Durga in Nakulnar, procession started with great pomp

नकुलनार में माँ दुर्गा को विदाई, धूमधाम से निकली शोभायात्रा Farewell to Maa Durga in Nakulnar, procession started with great pomp

 दंतेवाड़ा - नकुलनार के महाराणा प्रताप चौक में विराजित माँ दुर्गा का विसर्जन रविवार को बंगीय समाज के पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे मसेनार गांव के पास नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली, जबकि भक्तगण आतिशबाजी और गुलाल उड़ाते हुए भक्ति में सराबोर दिखे। बंगीय समाज के ढोल और पारंपरिक वेशभूषा में सजी टीम ने आयोजन को जीवंत कर दिया। विसर्जन से पूर्व नदी तट पर विशेष पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post