छिछोरउमरिया में जल जीवन मिशन से 746 परिवारों को नल से स्वच्छ जल की सुविधा Jal Jeevan Mission provides clean tap water facility to 746 families in Chhichhorumaria.

छिछोरउमरिया में जल जीवन मिशन से 746 परिवारों को नल से स्वच्छ जल की सुविधा Jal Jeevan Mission provides clean tap water facility to 746 families in Chhichhorumaria.



 रायगढ़ - जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम छिछोरउमरिया में 746 परिवारों को घरों में नल के माध्यम से स्वच्छ जल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब महिलाओं को दूर जाकर हैंडपंप से पानी लाने की मेहनत नहीं करनी पड़ती, जिससे उनका समय और मेहनत दोनों की बचत हो रही है।

इस योजना के कारण महिलाएं खुश हैं, क्योंकि अब उन्हें कुएं और हैंडपंप के सामने लाइन में नहीं लगना पड़ता। जल जीवन मिशन ने न केवल घरेलू महिलाओं के लिए बल्कि आंगनबाड़ी स्कूलों और पंचायत भवनों में भी स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित की है।

ग्राम पंचायत छिछोरउमरिया की कुल आबादी 2748 है, जिसमें महिलाओं की संख्या 1216 है। यह गांव रायगढ़ जिला मुख्यालय से केवल 27 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां के लोगों को गर्मी के मौसम में पानी की कमी का सामना करना पड़ता था। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को पर्याप्त एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कार्य योजना तैयार की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post