जल जीवन मिशन से धारावरम गांव में हर घर को मिला शुद्ध पेयजल: ग्रामीणों में उत्साह Every house in Dharavaram village got pure drinking water through Jal Jeevan Mission: Enthusiasm among villagers |
बीजापुर - जल जीवन मिशन के तहत ग्राम धारावरम में हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्राम पंचायत नुकनपाल के अंतर्गत आने वाला यह गांव, जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां 52 परिवार निवास करते हैं।
ग्राम में पहले से 15 हैण्डपंप स्थापित थे, लेकिन जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना लागू होने के बाद अब ग्रामवासियों को घरों में ही स्वच्छ जल प्राप्त हो रहा है। सरपंच श्री मुन्ना कुडसम ने बताया कि नल कनेक्शन लगने के बाद से समय की बचत हुई है, जिसे अब ग्रामीण अन्य कार्यों में उपयोग कर पा रहे हैं।
सचिव श्री रविन्द्र कुमार झाड़ी ने जानकारी दी कि वॉल ऑपरेटर के माध्यम से नियमित रूप से पानी की आपूर्ति की जा रही है, जिससे सभी घरों में पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध हो रहा है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला समन्वयक श्री टोपेश्वर साहू की उपस्थिति में हर घर जल प्रमाणीकरण कार्य भी संपन्न हुआ। ग्रामवासी श्री कुडियम राजेश ने कहा कि अब सभी घरों में नल के माध्यम से निरंतर शुद्ध पेयजल मिल रहा है, जिससे उनकी जल समस्या का समाधान हो गया है।
ग्रामवासियों ने छत्तीसगढ़ सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से उनकी जीवनशैली में सुधार आया है और वे अब जल संकट से मुक्त हो गए हैं।