हिट एंड रन मोटर एक्सीडेंट पीड़ितों के लिए तोषण निधि योजना की जिला स्तरीय बैठक आयोजित District level meeting of Toshan Nidhi Yojana organized for hit and run motor accident victims.

 

हिट एंड रन मोटर एक्सीडेंट पीड़ितों के लिए तोषण निधि योजना की जिला स्तरीय बैठक आयोजित District level meeting of Toshan Nidhi Yojana organized for hit and run motor accident victims.



अजमेर -  अजमेर में हिट एंड रन मोटर एक्सीडेंट पीड़ितों के लिए तोषण निधि योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में गुड सेमेटेरियन बनने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए। कलक्टर ने समिति की समयबद्ध बैठकों और मानवीय पक्षों को ध्यान में रखते हुए पीड़ितों को नियमानुसार मुआवजा देने पर जोर दिया।

कलक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटना के समय की गई त्वरित कार्रवाई पीड़ितों के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण होती है। गुड सेमेटेरियन को प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस योजना के लाभों को व्यापक रूप से प्रचारित करने के लिए पुलिस स्टेशन, आरटीओ, और बस स्टेशनों पर पोस्टर्स और बैनर्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आयुष वशिष्ठ, जिला परिवहन अधिकारी श्री राजीव विजय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post