वर्ष 2047 तक आयुर्वेद विश्व मंच पर अग्रणी होगा: आयुष मंत्री श्री परमार Ayurveda will be leading on the world stage by the year 2047: AYUSH Minister Shri Parmar

वर्ष 2047 तक आयुर्वेद विश्व मंच पर अग्रणी होगा: आयुष मंत्री श्री परमार Ayurveda will be leading on the world stage by the year 2047: AYUSH Minister Shri Parmar



 भोपाल - 9वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि आयुर्वेद भारत की पुरातन चिकित्सा पद्धति है और यह भारतीय ज्ञान परम्परा का अभिन्न अंग है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि वर्ष 2047 तक भारत आयुर्वेद के क्षेत्र में विश्व मंच पर अग्रणी होगा।

श्री परमार ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर विश्वास और नवाचार को बढ़ावा देना आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीण जीवन में आयुर्वेद की गहरी जड़ें और इसके उपयोगी मसालों के ज्ञान की भी चर्चा की। मंत्री ने कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धति का दस्तावेजीकरण और अनुसंधान वर्तमान में अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे आयुर्वेद को वैश्विक पहचान मिल सके।

कार्यक्रम में भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल और पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद संस्थान के बीच आयुर्वेद के शोध कार्यों के लिए एमओयू हस्ताक्षरित हुआ। इस अवसर पर मंत्री ने आयुर्वेद आहार उत्सव का शुभारंभ भी किया, जिसमें मिलेट्स से बने आयुर्वेदिक व्यंजन प्रदर्शित किए गए। मंत्री श्री परमार ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार व्यंजनों की सराहना की और उनके नवाचारों को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में भोपाल के विधायक श्री भगवान दास सबनानी ने भी भारतीय चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता पर जोर देते हुए कोविड-19 के दौरान आयुर्वेद की भूमिका को सराहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post