जिला शिक्षा अधिकारी श्री कमल कपूर बंजारे ने शिविर का निरीक्षण कर दी आवश्यक दिशा-निर्देश District Education Officer Mr. Kamal Kapoor Banjare inspected the camp and issued necessary guidelines. |
बेमेतरा - बेमेतरा जिले के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए 16 एवं 17 अक्टूबर 2024 को संकुलवार जोन स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। यह शिविर जिले की 15 जोन स्तरीय शालाओं में आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों और उनके पालकों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक छात्रों के फॉर्म शिविर स्थल पर ही ऑनलाइन सबमिट करना था, जिससे प्रमाण पत्र प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाया जा सके।
जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी ब्लॉकों के छात्रों के निवास प्रमाण पत्र का लक्ष्य 38,619 निर्धारित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री कमल कपूर बंजारे ने आश्वासन दिया है कि इस लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने शिविर के सुचारू संचालन के लिए संबंधित जोन क्षेत्र के राजस्व अधिकारी, कर्मचारी और पटवारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट आदेश जारी किए थे, ताकि जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने से संबंधित किसी भी समस्या का त्वरित समाधान शिविर स्थल पर ही किया जा सके।
शिविर का आयोजन बेरला स्थित देवरबीजा, भिभौरी, बेमेतरा में बालसमुंद, खंडसरा, दाढ़ी, बाबामोहतरा, नवागढ़ में झाल, संबलपुर, मारो, नांदघाट, और विकासखंड साजा में साजा, परपोडी, देवकर और थानखम्हरिया में किया गया।
शिविर के अंतिम दिन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बंजारे ने नवागढ़ विकासखंड के जोन स्तरीय उच्चतर माध्यमिक शाला मारो और उच्चतर माध्यमिक शाला नांदघाट का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर स्थल का जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि सभी छात्र-छात्राओं के जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनवाने का काम निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण हो। उन्होंने शिविर के सुचारू संचालन और छात्रों को सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
शिविर के आयोजन से जिले के छात्रों और उनके पालकों को एक ही स्थान पर सुविधाजनक ढंग से प्रमाण पत्र प्राप्त करने में मदद मिली, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में भी सुविधा होगी।