डायरिया महामारी नियंत्रण में, ग्रामीणों को स्वच्छता और ताजा भोजन के निर्देश Diarrhea epidemic under control, instructions to villagers about cleanliness and fresh food |
बेमेतरा – बेमेतरा जिले के विकासखंड बेरला के उपस्वास्थ्य केंद्र सिलघट के ग्राम ढाबा में डायरिया (दस्त) महामारी का प्रकोप फैला था। 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक कुल 118 मामले सामने आए, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई भी मृत्यु दर्ज नहीं हुई। गंभीर मामलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज किया गया।
22 और 23 अक्टूबर को उल्टी और दस्त के नए मामले सामने नहीं आए। कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में गांव के सभी घरों का सर्वेक्षण किया गया। सर्वे के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए गए, जिसमें उबला हुआ पानी पीने, हाथ धोने की आदत अपनाने और बासी भोजन से बचने पर जोर दिया गया।
वर्तमान में डायरिया महामारी पर नियंत्रण पा लिया गया है और स्थिति सामान्य हो गई है। ग्रामीणों को भविष्य में स्वच्छता और ताजा भोजन करने की सलाह दी गई है ताकि इस तरह की बीमारियों से बचा जा सके।