अवैध उर्वरक भंडारण पर कलेक्टर श्री गोयल ने व्यापारी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया Collector Shri Goyal imposed a fine of Rs 50 thousand on the businessman for illegal fertilizer storage.

अवैध उर्वरक भंडारण पर कलेक्टर श्री गोयल ने व्यापारी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया Collector Shri Goyal imposed a fine of Rs 50 thousand on the businessman for illegal fertilizer storage.

 रायगढ़  – जिले में अवैध उर्वरक भंडारण और बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कृषि विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं। इसी निर्देश के तहत तमनार विकासखंड के ग्राम धौराभांठा में कृषि विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जहां व्यापारी प्रतीक अग्रवाल के गोदाम से बिना लाइसेंस के 100 बोरी अवैध उर्वरक पाया गया। कलेक्टर ने इस उल्लंघन पर प्रतीक अग्रवाल पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और जब्तशुदा उर्वरक की रिपोर्ट संबंधित थाना में दर्ज कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएपी, यूरिया, एसएसपी, एमओपी सहित 100 बोरी उर्वरक बिना अनुज्ञप्ति के पाया गया। प्रतीक अग्रवाल ने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए और न्यायालय को गुमराह करने का प्रयास किया। इस पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही करते हुए गोदाम को सील कर दिया गया। कलेक्टर ने 15 दिन के भीतर जुर्माने की राशि जमा कराने का निर्देश दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post