कलेक्टर का निर्देश: फसल पंजीयन प्रक्रिया में तेजी लाएं, किसानों को एसएमएस से दें सूचना Collector's instructions: Speed ​​up crop registration process, inform farmers through SMS


कलेक्टर का निर्देश: फसल पंजीयन प्रक्रिया में तेजी लाएं, किसानों को एसएमएस से दें सूचना Collector's instructions: Speed ​​up crop registration process, inform farmers through SMS



 शिवपुरी -  किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने खरीफ वर्ष 2024-25 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, धान, ज्वार, और बाजरा फसलों के उपार्जन के लिए पंजीयन शुरू कर दिया है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे 18 अक्टूबर तक सोयाबीन और 14 अक्टूबर तक धान, ज्वार, बाजरा के उपार्जन के लिए अपना पंजीयन www.mpeuparjan.nic.in ई-उपार्जन पोर्टल पर करवा सकते हैं।

उपसंचालक, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित पंजीयन केंद्र पर जाकर अपनी फसल का पंजीयन अवश्य कराएं, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर फसल उपार्जन प्रक्रिया पर निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को एसएमएस और कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्रदान की जाए, ताकि सभी किसान इसका लाभ उठा सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post