भिण्ड में दिव्यांगजन सशक्तिकरण के तहत विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित Camps organized at various places under empowerment of disabled people in Bhind


भिण्ड में दिव्यांगजन सशक्तिकरण के तहत विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित Camps organized at various places under empowerment of disabled people in Bhind



 भिण्ड - जिले में दिव्यांगजन सशक्तिकरण के अंतर्गत जनपद पंचायत मेहगांव में आज एल्मिको (Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India) के माध्यम से दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। यह शिविर जिले में 21 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किए जा रहे विभिन्न शिविरों की श्रृंखला का हिस्सा है, जिसमें जनपदवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भिण्ड ने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए यूडीआईडी कार्ड (40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता), आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी और स्वयं का फोटो लाना अनिवार्य है। पात्र व्यक्तियों के लिए उपकरणों की नि:शुल्क उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आय प्रमाण पत्र में मासिक आय 22,500 रुपये से कम होना आवश्यक है।

आगामी शिविरों में जनपद पंचायत रौन, नगर परिषद रौन, मिहोना, लहार, दबोह, आलमपुर, भिण्ड, अटेर और नगर परिषद फूप व अकोड़ा शामिल हैं। सभी शिविर प्रातः 10 बजे से आरंभ होंगे और पात्र दिव्यांगजन की सहायता के लिए विशेषज्ञ टीम द्वारा उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

उप संचालक ने अपील की है कि सभी पात्र दिव्यांगजन निर्धारित दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post