कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जन चौपाल में नागरिकों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुना Collector Vinay Kumar Langeh listened sensitively to the problems of the citizens in Jan Chaupal. |
महासमुंद - कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर पहुंचाना महत्वपूर्ण है।
इस जन चौपाल में 39 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग शामिल थे। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करें।
जन चौपाल के दौरान, लाफिनकला की श्रीमती तीजिया बाई साहू ने शौचालय निर्माण के लिए, बिरकोनी के भोजराम निषाद ने शासकीय घास भूमि पर कृषि कार्य हेतु रास्ता देने की मांग की। इसके अलावा, बागबाहरा कमरौद के छबिलाल पटेल ने प्रधान किसान सम्मान निधि की राशि, तिलाईदादर के राजेन्द्र साहू ने नया राशन कार्ड, और पिथौरा दलालखार के दुर्जन गोड़ ने लंबित प्रकरण की सुनवाई के लिए आवेदन दिए।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्राथमिकता के साथ शीघ्र हल करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।