अवैध शराब सेवा पर बलौदाबाजार पुलिस की सख्त कार्रवाई, "ऑपरेशन विश्वास" के तहत 4 आरोपी हिरासत में Balodabazar Police takes strict action on illegal liquor service, 4 accused detained under "Operation Vishwas"

अवैध शराब सेवा पर बलौदाबाजार पुलिस की सख्त कार्रवाई, "ऑपरेशन विश्वास" के तहत 4 आरोपी हिरासत में Balodabazar Police takes strict action on illegal liquor service, 4 accused detained under "Operation Vishwas"

बलौदाबाजार  - भाटापारा, 15 अक्टूबर 2024: पुलिस प्रशासन ने "ऑपरेशन विश्वास" के तहत जिले में अवैध शराब सेवन और चखना सेंटर के संचालन पर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने सिमगा और कसडोल थानों की टीम द्वारा शराब भट्टी के पास और सड़क किनारे स्थित होटल, ढाबा, ठेला, और चखना सेंटर पर छापा मारते हुए 4 संचालकों को गिरफ्तार किया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पाया कि ये संचालक अवैध रूप से शराब पीने-बैठने की सुविधा उपलब्ध करवा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. सत्यनारायण धृतलहरे (28) - निवासी ग्राम बनसांकरा, थाना सिमगा
  2. बागेश्वर देवांगन (28) - निवासी शीतलापारा सिमगा, थाना सिमगा
  3. रामकुमार साहू (52) - निवासी कसडोल, थाना कसडोल
  4. गणेश साहू (24) - निवासी ग्राम नया खर्वे, थाना कसडोल

पुलिस का कहना है कि अवैध गतिविधियों और शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। 

Post a Comment

Previous Post Next Post