कलेक्टर ने किया बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट का निरीक्षण, कामों में तेजी लाकर जल्द पूर्ण करने के निर्देश Collector inspected Bilasa Bai Kenwat Airport, instructions to speed up the work and complete it soon

कलेक्टर ने किया बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट का निरीक्षण, कामों में तेजी लाकर जल्द पूर्ण करने के निर्देश Collector inspected Bilasa Bai Kenwat Airport, instructions to speed up the work and complete it soon

 बिलासपुर – बिलासपुर के कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। उनके साथ नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार और एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री एन. बीरेन सिंह भी मौजूद थे। कलेक्टर ने एयरपोर्ट में 3 सीआईएफआर (सिविल एयरक्राफ्ट फ्लाइट्स रिलायबिलिटी) के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और काम की गति को तेज करते हुए जल्द से जल्द इन्हें पूरा करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रनवे स्ट्रीप, आइसोलेशन वे, फायर एप्रोच रोड, नव निर्मित बाउंड्री वॉल, रनवे और एप्रोच लाइट्स, एप्रान हाईमास्ट, सेफ्टी वॉच टॉवर का अवलोकन किया। उन्होंने एयरपोर्ट के फ्रंट एलिवेशन के काम का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही, कलेक्टर ने एयरपोर्ट में अग्नि सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और बजट से संबंधित चर्चा की। निरीक्षण के दौरान ईपीडब्ल्यूडी और एयरपोर्ट के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post