कोरबा – छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव और उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में आयोजित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी जयंती समारोह में शामिल होकर उनके महान योगदान की सराहना की।
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने अहिल्याबाई के व्यक्तित्व और कृतित्व को महान बताते हुए कहा कि वे एक आदर्श बेटी, बहू, मां और शासक थीं, जिन्होंने अपने जीवन में हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए। उनके नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण और प्रशासनिक उत्कृष्टता के अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत हुए।
श्री लखन लाल देवांगन ने अहिल्याबाई की समाज सेवा और उनकी उदारता को रेखांकित करते हुए कहा कि वे हमेशा गरीबों और असहायों की मदद के लिए तत्पर रहती थीं। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों के साथ महाविद्यालय की छात्राएं भी उपस्थित थीं।
Tags
Korba