![]() |
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की सफलता के लिए कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश Collector gave instructions to department heads for the success of Ulas Navbharat literacy program |
गौरेला पेंड्रा मरवाही – कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मडांवी ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभाग प्रमुखों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि अंर्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक में बुनियादी साक्षरता, कौशल विकास, बुनियादी शिक्षा, सतत् शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, डिजीटल कानूनी व वित्तीय साक्षरता, और लाइफ स्किल प्रोग्राम को नवसाक्षरों को सिखाने की आवश्यकता है। उन्होंने विभाग प्रमुखों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर साक्षरता के प्रचार-प्रसार के लिए प्रयास करने का आग्रह किया।
इसके साथ ही, कलेक्टर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी असाक्षरों को साक्षर बनाने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने सभी से कहा कि वे शिक्षार्थियों को शिक्षा प्रदान करने, उन्हें साक्षर बनाने में अपने ज्ञान और कौशल का प्रयोग करने, और जन-जन को साक्षर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प लें।