![]() |
धान उपार्जन केन्द्र में 91 लाख का फर्जीवाड़ा: आरोपी रामदास बंजारा गिरफ्तार Fraud of Rs 91 lakh in paddy procurement centre: Accused Ramdas Banjara arrested |
मुंगेली – धान उपार्जन केन्द्र गुरूवाईनडबरी में हुए 91,68,374 रुपये के फर्जीवाड़े का मुख्य आरोपी रामदास बंजारा गिरफ्तार किया गया है। वह धान खरीदी केन्द्र का प्रभारी था और इस फर्जीवाड़े से शासन को आर्थिक नुकसान हुआ।
आरोपी रामदास के खिलाफ थाना लालपुर में विभिन्न धाराओं के तहत कई अपराध पंजीबद्ध हैं, जिसमें धारा 420 और 409 शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, रामदास ने जानबूझकर 25,95.20 क्विंटल धान की धोखाधड़ी कर गबन किया, जिसकी कीमत 64,94,500 रुपये है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में मुंगेली पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की। रामदास लगातार फरार था और अपनी पहचान बदलकर छिपा हुआ था। पुलिस को मुखबीर से मिली सूचना के बाद उसे बिलासपुर के तिफरा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी में साइबर सेल की टीम और थाना लालपुर के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।