प्रधानमंत्री आवास योजना की मॉनिटरिंग पर कलेक्टर ने दिए निर्देश, समय सीमा में कार्य पूर्ण करने पर ही मिलेगी राशि Collector gave instructions on monitoring of Pradhan Mantri Awas Yojana, amount will be given only after completing the work within the time limit.

 

प्रधानमंत्री आवास योजना की मॉनिटरिंग पर कलेक्टर ने दिए निर्देश, समय सीमा में कार्य पूर्ण करने पर ही मिलेगी राशि Collector gave instructions on monitoring of Pradhan Mantri Awas Yojana, amount will be given only after completing the work within the time limit.


सूरजपुर -  कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जिले में संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी जायसवाल, सर्व एसडीएम, और अन्य जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए और कहा कि समय सीमा में कार्य पूरे करवाने पर ही राशि जारी की जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने शिक्षा व्यवस्था, साक्षरता कार्यक्रम, सॉइल हेल्थ कार्ड, जल जीवन मिशन, जल शक्ति अभियान, सुरक्षित मातृत्व अभियान, चिरायु योजना, और पेंशन प्रकरणों की प्रगति की भी समीक्षा की।

उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, बच्चों में कुपोषण की स्थिति, और विकलांगों के यूडीआईडी कार्ड निर्माण पर ध्यान देते हुए निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर शत-प्रतिशत विकलांगता प्रमाण पत्र बनाए जाएं। कलेक्टर ने केसीसी, आधार, और आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं अद्यतन प्रक्रिया को भी तेज करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post