कलेक्टर ने "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना Collector flags off "Beti Bachao, Beti Padhao" awareness chariot

कलेक्टर ने "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना Collector flags off "Beti Bachao, Beti Padhao" awareness chariot

गरियाबंद - कलेक्टर श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" योजनांतर्गत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि इस जागरूकता रथ में एलईडी के माध्यम से बेटियों के प्रति भेदभाव की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दहेज प्रथा, पितृसत्तात्मक सोच, और अन्य नकारात्मक सामाजिक मानकों को बदलने के लिए यह रथ गांव-गांव जाकर बेटियों के प्रति सकारात्मक संदेश का प्रचार करेगा। भारत सरकार की इस योजना का उद्देश्य जिले के सभी विकासखंडों, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को बदलना है। इस अभियान के माध्यम से बेटियों को बचाने, शिक्षित करने, और उन्हें आगे बढ़ाने में समर्थन प्रदान किया जाएगा।

जागरूकता रथ में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से न केवल "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" का संदेश दिया जाएगा, बल्कि मतदान के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा, इस अभियान के तहत बालिकाओं को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने और उनके प्रावधानों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने का भी प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक कुमार पाण्डेय सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post