कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक, नक्शा बटांकन कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश Collector took weekly deadline meeting, gave instructions to bring progress in map sharing work

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक, नक्शा बटांकन कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश Collector took weekly deadline meeting, gave instructions to bring progress in map sharing work


 जांजगीर-चांपा - कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित कर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। कलेक्टर ने 8 अक्टूबर को अकलतरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पकरिया (झू) में आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविर की आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने और प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए, जल्द से जल्द कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिन्हांकित आंगनबाड़ी केंद्रों में आंतरिक विद्युतीकरण कार्य की जानकारी लेकर उसे जल्द पूरा करने के लिए जनपद सीईओ को निर्देशित किया। अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में भी त्वरित कार्रवाई करने और सभी अधिकारियों को नियमित फील्ड विजिट कर योजनाओं के क्रियान्वयन और कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, कलेक्टर ने विद्यार्थियों के आय-जाति प्रमाण पत्र और राशन कार्ड के ई-केवायसी में प्रगति लाने के निर्देश दिए। गिरदावरी कार्यों में त्रुटिरहित सत्यापन करने और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जनपद सीईओ को शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री छिकारा ने विभागवार लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जनचौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रामलला दर्शन योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लंबित अनुकम्पा नियुक्ति, अटल विहार योजना के लिए भूमि का चिन्हांकन, निराश्रित निधि योजना, जल जीवन मिशन, ओबीसी सर्वेक्षण, आंगनबाड़ी बाल मूल्यांकन कार्ड वितरण, राशन कार्ड ई-केवायसी, सुशासित ग्राम अभियान, दस प्रयत्नम, डिजिटल सर्वेक्षण, डायवर्सन, स्वामित्व योजना, नक्शा बटांकन कार्य, विवादित खाता विभाजन और अन्य संबंधित योजनाओं पर प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

बैठक के बाद, कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को "नशामुक्त भारत अभियान" और महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post