कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी Collector and Superintendent of Police informed the villagers about the schemes |
कोण्डागांव - जिला कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार ने थाना मर्दापाल के लखापुरी गांव में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया गया। पुलिस विभाग के साइबर वॉलंटियर्स ने नाट्य के माध्यम से साइबर ठगी और नशा मुक्ति के बारे में जागरूकता फैलाई।
कार्यक्रम में उपस्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को चरण पादुका वितरित की गई, जबकि जरूरतमंद ग्रामीणों में कम्बल, साड़ी और विकलांग व्यक्तियों के लिए व्हीलचेयर का वितरण किया गया।
सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच संबंधों को मजबूत करना है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीणों में आपसी संवाद और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई जाएगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र पटेल, उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।